प्रवर्तन विभाग की 35 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही मचा हड़काम

 

 

रूड़की कलियर में चल रहे 756 वे उर्स में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम भी अलर्ट हो गई है जिसको लेकर उर्स के समय ज्यादा सवारीयो को भरकर चलने वाले ऑटो ,बैटरी रिक्शा वाहन जिसको लेकर आए दिन छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं जिसमें अब तक कई व्यक्तियों की जान जा चुकी है इसी को लेकर हरिद्वार  परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम भी अलर्ट हो गई है

 आज प्रवर्तन विभाग के द्वारा रुड़की से कलियर मार्ग पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों में बैटरी रिक्शा, टेंपो थ्री व्हीलर के खिलाफ बृहस्पतिवार को 13 ओवरलोड वाहनों के संबंध में कार्रवाई की गई जिसमें 13 हेलमेट चालान 9 ओवरलोड दुपहिया वाहनों व 1 दुपहिया वाहन में पीछे की सवारी का हेलमेट न पहनना 3 वाहनों में HSRP नंबर प्लेट का ना होना पाया गया वही 3 के खिलाफ अभियोगो में प्रवर्तन  कार्यवाही की गई जिसमें जिसमें बैटरी रिक्शा से लेकर मोटरसाइकिल चालकों में 
हड़कंप मच गया जिसमें  प्रवर्तन पुलिस के अधिकारी एसआई राकेश थपलियाल आरक्षी कांस्टेबल के.के अंतरवाल का भी विशेष योगदान रहा