भारतीय दिव्यंग सेवा संस्था द्वारा 40 वॉ वर्ष उत्सव मनाया गया, मोहम्मद आदिल फरीदी

 

रुड़की। भारतीय दिव्यंग सेवा संस्था द्वारा आज 40 वॉ वर्ष उत्सव मनाया गया जिसमें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के सुमित प्रजापति ब्रांड एंबेसडर ओम कुमार की ओर से आंखों का निशुल्क चेकअप और सिटी ब्लड बैंक रुड़की के ओनर राहुल भाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।अपने सभी साथियों सहित भारतीय दिव्यांग सेवा संस्था में पहुंचे आदिल फरीदी ने  कहा कि डॉक्टर पहल सिंह सैनी ने जितना सम्मान आज हमें दिया है। मैं इनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। और डॉक्टर पहल सिंह सैनी द्वारा जो सेवा की जा रही है। वही एक मानव धर्म है जिसमें मोहम्मद आदिल फरीदी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे डा. रणबीर नगर,आलम द्वारा रक्तदान भी किया गया।