आचार्य टेक्नोलॉजी प्रा. लि. नैनीताल और पिथौरागढ़ की महिलाओं को जोड़ेगी बैंक से

 

उत्तराखंड: पहाड़ की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में अब बैंकिंग कार्य करना होगा और भी आसान। उत्तराखंड में बैंक ऑफ बड़ौदा और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) हेतु अब आचार्य टेक्नोलॉजी प्रा. लि. से सीधे संपर्क किया जा सकता है।

बैंकों की लंबी कतारों से बचने और बैंकिंग सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के लिए आचार्य टेक्नोलॉजी प्रा. लि. बैंक-बीसी ग्राहक सेवा केंद्र और जनसेवा केंद्र संचालित कर रही है। इसके तहत बैंक मित्र हर महीने ₹20,000 से ₹30,000 तक की आय अर्जित कर सकते हैं। इस पहल से ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं नजदीक ही मिलेंगी, जिससे समय की भी बचत होगी।

कंपनी के राज्य प्रबंधक, नरेश कोहली जी के नेतृत्व में, हर जिले की महिलाओं को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड ग्रामीण आजीविका मिशन की बहनों को बैंक-बीसी सखी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

विशेष अभियान:
आचार्य टेक्नोलॉजी प्रा. लि. 25 मार्च से 15 अप्रैल 2025 तक हर ब्लॉक में पहुंचेगी, जहां महिलाओं को बैंक-बीसी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।