विकास के लिए दिलाया जाएगा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ,नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

 

 

रुड़की। उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार जनपद के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की ऐतिहासिक जीत पर उनके दूध स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा हरिद्वार जनपद का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने हरिद्वार जनपद ही नहीं,बल्कि पूरे उत्तराखंड का विकास किया और उन्हें राजनीति का भी लंबा अनुभव है।हरिद्वार की जनता को इसका लाभ मिलेगा।

चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास की योजनाओं को लाकर नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जनपद का ऐतिहासिक विकास कराएंगे।चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम आगे बढ़ा रही है और त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से तीर्थ नगरी हरिद्वार का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चौधरी सुभाष नंबरदार का आभार व्यक्त करते कहा कि हरिद्वार के विकास सहित किसानों के हितों के लिए कार्य किए जाएंगे।