कलियर प्रेस क्लब की बड़ी बैठक: सच्ची पत्रकारिता का बिगुल बजा!

 

पिरान कलियर: पत्रकारिता की असली ताकत उसकी निष्पक्षता और सच्चाई के प्रति उसकी वफादारी होती है। इसी संकल्प को दोहराते हुए कलियर प्रेस क्लब ने शनिवार को एक अहम गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें पत्रकारिता से जुड़े तमाम जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। क्लब के अध्यक्ष मन्नव्वर कुरैशी ने अपने जोशीले अंदाज में कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता की साख को और मजबूत बनाना है। उन्होंने सभी सदस्यों को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा, "हमारा मिशन सिर्फ खबरें लिखना नहीं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाना भी है।


--------------------------------------
गोष्ठी में महामंत्री जावेद अंसारी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि पत्रकारिता में उच्च मानकों को बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को नसीहत दी कि वे जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने में कोई कसर न छोड़ें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कलियर क्षेत्र में गलत गतिविधियों को उजागर करना और पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ना प्रेस क्लब की पहली जिम्मेदारी होगी।


--------------------------------------
वहीं सचिव तौकीर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि कलियर प्रेस क्लब जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने में हमेशा सबसे आगे रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, "जो लोग बाहर से आकर पत्रकारिता की गरिमा को गिराने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कलियर प्रेस क्लब सही राह दिखाने का काम करेगा।


--------------------------------------
उपाध्यक्ष सरवत सिद्दीकी ने क्लब की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि जिस मकसद से क्लब की स्थापना हुई थी, वह आज पूरा होता नज़र आ रहा है। उन्होंने कहा, "हमने हर उस आवाज़ को बुलंद किया है जो दबाई जा रही थी। हमारा क्लब गरीबों और पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बन चुका है।"


--------------------------------------
कोषाध्यक्ष जावेद पंडित ने भी क्लब की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस मजबूती के साथ कलियर प्रेस क्लब आगे बढ़ रहा है, उससे साफ ज़ाहिर होता है कि आने वाले समय में यह पत्रकारिता के क्षेत्र में नई इबारत लिखेगा। उन्होंने गर्व से कहा, "आज हमारी खबरों का असर इतना है कि शासन-प्रशासन भी कलियर प्रेस क्लब का नाम लेने पर मजबूर है।


--------------------------------------
कलियर प्रेस क्लब की वेबसाइट लॉन्च, अब ऑनलाइन जुड़ सकेंगे पत्रकार....
गोष्ठी के दौरान क्लब की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.k-pc.in/) भी लॉन्च की गई। यह एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि अब अन्य पत्रकार भी ऑनलाइन आवेदन कर क्लब से जुड़ सकते हैं और अपने सुझाव दे सकते हैं। यह पहल डिजिटल युग में पत्रकारिता को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।


--------------------------------------
गोष्ठी में शामिल पत्रकार और गणमान्य हस्तियां....
इस खास मौके पर अध्यक्ष मन्नव्वर कुरैशी, उपाध्यक्ष सरवर सिद्दीकी, महासचिव जावेद अंसारी, सचिव तौकीर आलम, कोषाध्यक्ष जावेद पंडित, साबिर, नौशान रजा, दिलदार अब्बासी, फरमान मलिक, जीशान मलिक, शाहनवाज खान, असलम मलिक, तस्लीम कुरैशी, नौशाद अली, डॉ. आरिफ, सपना चौहान, दीक्षा गुप्ता, सीमा कश्यप और आफरीन बानो समेत कई पत्रकार और गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।