रुड़की। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बीते 24 अगस्त की रात को माधोपुर में गोवंश संरक्षण स्क्वॉड को देखकर तालाब में कूदकर डूबने से हुई वसीम की मौत मामले में अब सीसीटीवी विडियो सामने आ गया हैं। CCTV कैमरे की फुटेज से बड़ा खुलासा हुआ है। वीडियो में मृतक वसीम का चाचा स्कूटी और संरक्षित पशु का मांस ले जाते नजर आ रहा है। पुलिस फुटेज की जांच कर मृतक के चाचा की धरपकड़ में जुटी है। वही पुलिस ने मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए थे।
और स्कूटी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी वही अब CCTV फुटेज के आधार पर बड़ा खुलासा हुआ है। सीसीटीवी कैमरे में मृतक का चाचा इसरार स्कूटी और संरक्षित मांस लेकर घटनास्थल से फरार होता नजर आ रहा है। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वही एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज पुलिस को मिली है। इसमें दिखाई देने वाले आरोपी इसरार और उसके सहयोग करने वाले की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।