नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड 3 में सीसी रोड का उद्घाटन संपन्न


 

पिरान कलियर : नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर 3 में मदीना मस्जिद से लेकर सोनू के मकान तक  सीसी रोड का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्य का शुभारंभ अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद व सभासद नाज़िम त्यागी द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

इस मौके पर हाजी अय्यूब, हाजी मसरूर, हाजी अख्तर, जब्बार त्यागी, गुलज़ार चौधरी, राकिब त्यागी, मारूफ त्यागी, मुमताज, रिजवान, रकबान, इजहार, पप्पू, परवेज, सोनू, अब्बास, कासिफ, रमज़ान, आदिल, नजर, इमरान मलिक, मोहम्मद नबी, गुलाम सहित अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।

स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण के लिए नगर पंचायत का आभार जताया और उम्मीद जताई कि आगे भी विकास कार्यों को इसी प्रकार प्राथमिकता दी जाएगी।