NCEB Computer Education Institute में नए कोर्स शुरू, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

 


पिरान कलियर। डिजिटल युग में तकनीकी शिक्षा की मांग को देखते हुए NCEB Computer Education Institute ने पिरान कलियर में अपने दोनों संस्थानों पर कई रोजगारपरक और आधुनिक कोर्स की शुरुआत की है। संस्थान अब निम्नलिखित कोर्स प्रदान कर रहा है: 

 

ग्राफिक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, अकाउंटिंग, वीडियो एडिटिंग, डाटा एनालाइज, मोबाइल एप डेवलपमेंट, डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग सहित अन्य कंप्यूटर कोर्सों की संपूर्ण श्रृंखला।

संस्थान के संचालक ने बताया कि यहां विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, अनुभवी शिक्षक, अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर, और प्रमाण पत्र के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी का मार्गदर्शन भी दिया जाता है।

NCEB का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल कौशल से लैस कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

संस्थान के पते:

1. नियर इण्डियन गैस एजेंसी, रहमतपुर रोड, पिरान कलियर


2. नियर सूफी शाहिद की खानकाह के सामने, सोहलपुर रोड, मुक्करबपुर, पिरान कलियर

अधिक जानकारी एवं एडमिशन के लिए संपर्क करें:
मोबाइल: 9870687008, 8958319786