
पिरान कलियर। इस बार होली और रमज़ान के दूसरे जुमे की नमाज़ एक ही दिन होने के कारण पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती थी। लेकिन एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई, जिससे दोनों त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। शनिवार को, सफल ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ होली का जश्न मनाया। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी और उनके सहयोगियों ने धनौरी चौकी में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और गले मिलकर बधाइयां दीं। इस मौके पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल भी पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली।

रंगों की बौछार और गुलाल के बादलों के बीच पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया और जश्न मनाया। पूरे माहौल में उल्लास और भाईचारे की भावना झलक रही थी।
इस दौरान ईमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, एसआई मनोज रावत, एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, राम अवतार, अश्विनी यादव, सोनू चौधरी, विक्रम चौहान, सुनील चौहान, तेजपाल, रविंद्र बालियान, प्रकाश मनराल, बी. आर. वर्मा, जितेंद्र सिंह, नीरज राणा, बलवीर चौहान समेत थाना स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कलियर पुलिस की इस पहल से न सिर्फ सौहार्द और भाईचारे का संदेश गया, बल्कि यह भी साबित हुआ कि पर्व और त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन और जनता के बीच तालमेल कितना जरूरी है।
