पहलगाम आतंकी हमले की प्रेस क्लब धनौरी ने की कड़ी निंदा। पत्रकारों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

 

 

धनौरी : जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हाल ही में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इसी कड़ी में प्रेस क्लब धनौरी ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए गहरा शोक प्रकट किया है। प्रेस क्लब के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 इस मौके पर प्रेस क्लब धनौरी के अध्यक्ष डॉ. हर्ष सैनी ने कहा कि कश्मीर घाटी में हुए इस नृशंस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। "आतंकियों ने जिन बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया, वह न सिर्फ़ इंसानियत के खिलाफ है बल्कि हमारे राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर भी सीधा हमला है। प्रेस क्लब धनौरी सरकार से मांग करता है कि हमले में शामिल आतंकियों को शीघ्र चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए," उन्होंने कहा।

प्रेस क्लब के महासचिव कलीम अहमद सिद्दीकी ने कहा कि यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है। “ऐसे समय में हमें एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करनी होगी। सरकार से अपेक्षा है कि इस हमले के पीछे जो भी आतंकी और उनके मददगार हैं, उन्हें बख्शा न जाए।” इस श्रद्धांजलि सभा में प्रेस क्लब के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और आतंकी घटनाओं के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति की आवश्यकता पर बल दिया।

श्रद्धांजलि सभा में श्रवण गिरि, हनीफ सलमानी, सेवाराम भारती, कृष्णपूरी गोस्वामी, रामपाल सैनी, सत्तार अली, नौशाद अली, गुलशेर, आशीष, साजिद समेत कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की आवश्यकता जताई और शांति एवं भाईचारे की अपील की।