
रुड़की, 9 मई: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दूध की डेरी में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान धुएं और लपटों से घिर गई। घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि डेरी स्वामी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले डेरी मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
.jpg)
दुकान में रखा दूध, फ्रीजर, मशीनें और अन्य जरूरी सामान आग में पूरी तरह से नष्ट हो गया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर मौजूद है और नुकसान का आकलन कर रही है।
.jpg)
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचतीं, तो आग आसपास की अन्य दुकानों तक भी फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।