नजर आया शव्वाल का चाँद, भारत में कल मनाई जाएगी ईद

 

हिंदुस्तान में ईद की रौनक: चाँद दिखते ही गूंजने लगीं मुबारकबाद

पिरान कलियर:  पूरे हिंदुस्तान में आज चाँद का दीदार होते ही ईद-उल-फित्र मनाने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई। चाँद के दीदार की खबर आते ही मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई और मस्जिदों व घरों में "ईद मुबारक" की गूंज सुनाई देने लगी। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लग गया।

रमज़ान का पाक महीना हुआ मुकम्मल

रमज़ान के महीने में रोज़ा रखने, इबादत करने और नेकियों का सफर तय करने के बाद अब ईद की खुशियां हर तरफ बिखर चुकी हैं। रोज़ेदारों ने पूरे महीने खुदा की इबादत में समय बिताया और अब उनके सब्र का इनाम ईद के रूप में मिलने वाला है।

मस्जिदों और बाज़ारों में रौनक

ईद की घोषणा होते ही बाज़ारों में हलचल बढ़ गई। लोग नए कपड़े, मिठाइयाँ और सेवइयाँ खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़े। मस्जिदों में ईद की नमाज़ की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं लोग एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देने की तैयारियों में जुट गए हैं।


 

ईदी और सेवइयों का मीठा संगम

बच्चों के लिए ईद का सबसे बड़ा आकर्षण 'ईदी' होती है, जो उन्हें बड़े-बुजुर्गों से तोहफे के रूप में मिलती है। वहीं, घरों में खासतौर पर 'शीरखुरमा' और तरह-तरह की मिठाइयों का दौर चलेगा। ईद के दिन हर घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा और भाईचारे का माहौल देखने को मिलेगा।

"ईद मुबारक!" - देशभर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी

ईद की खुशी सिर्फ मुस्लिम समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में इस मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया, टीवी और रेडियो पर भी ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है।

"ईद मुबारक!" - खुशियों के इस त्योहार की सभी को शुभकामनाएं!