
पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर 06 में हाल ही में बनी एक सड़क को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) की सभासद रेशमा परवीन ने अधिशासी अधिकारी को एक लिखित पत्र सौंपकर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। रेशमा परवीन ने पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि उक्त सड़क निर्माण कार्य के दौरान न तो सही तरीके से मिट्टी डाली गई और न ही पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की गई। इसके चलते बरसात के दिनों में क्षेत्र में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि ठेकेदार द्वारा बनाई गई नाली भी अधूरी और बेकार साबित हो रही है।

सभासद ने मांग की है कि ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए और नगर पंचायत को भविष्य में होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उनकी ठेकेदारी को तुरंत निरस्त किया जाए। पत्र में नगर पंचायत को होने वाली हानि का हवाला देते हुए संबंधित ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की गई है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से अब यह उम्मीद की जा रही है कि वे इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।